28 नवम्बर को गुहाटी में खेले गये तीसरे T20 क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया


28 नवम्बर को गुहाटी में खेले गये तीसरे T20 क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाये जिसमे से ऋतुराज गायकवाड ने धुअधार 123 रन की पारी खेली और भारत को 222 रन के स्कोर तक पहुचाया |

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने धुआधार शुरुआत की लेकिन तीन विकेट जल्दी गिर गये लेकिन एक तरफ से maxwel ने चौको और छक्को की बरसात जारी रखी मैच का रोमांच लास्ट बॉल तक चला maxwel ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली


और नया पुराने