Vinod Bharara Hatyakand :
हरियाणा के पानीपत में रहने वाले कोचिंग संचालक
विनोद भरारा की 15 दिसंबर 2021 को उनके आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी जाती है
पानीपत पुलिस जाँच करती है तो ट्रक ड्राईवर देव सुनार का नाम सामने आता है पुलिस
देव सुनार को गिरफ्तार करती है पूछताछ में देव सुनार बताता है की उसकी गाड़ी से विनोद
भरारा का एक्सीडेंट हो गया था वह केस में समझौता करना चाहता था लेकिन विनोद भरारा इसके
लिए तैयार नही था इसलिए उसने विनोद भरारा की गोली मार कर हत्या कर दी पुलिस उसकी
बात पर यकीन कर लेती है और देव सुनार को जेल भेज देती है |
आस्ट्रेलिया से पानीपत SP को आया whatsup मैसेज :
विनोद भरारा हत्याकांड के 30 महीने लगभग ढाई साल
बाद ऑस्ट्रेलिया से विनोद के भाई का व्हाट्सएप पर पानीपत पुलिस जिलाधिकारी (SP)
आजीत सिंह शेखावत को एक मैसेज मिला जिसमे लिखा था कि असली कातिल कोई और है कृपया
इसकी जांच दोबारा की जाये विनोद के भाई ने ये भी लिखा था की हत्या करने वाला विनोद
का अपना कोई करीबी है |
पानीपत पुलिस जिलाधिकारी ने विनोद भरारा का केस फिर से खोला :
लगभग तीन साल बाद आईपीएस अधिकारी व पानीपत पुलिस जिलाधिकारी
अजीत सिंह शेखावत ने विनोद भरारा (Vinod Bharara Murder Case Panipat) मर्डर केस
की फाइल फिर से मगवायी और स्टडी किया बरीकी से पूरी फाइल देखने के बाद अब पुलिस
अधिकारी को भी ये शक होने लगा की इस केस में कुछ तो गड़बड़ है पुलिस अधिकारी ने ये
माना की भला सिर्फ कोई हत्या इस बात पर क्यों करेंगा की उसने दुर्घटना के मामले
में समझौते से इंकार कर दिया था जबकि लापरवाही में गाड़ी चलने के जुर्म में तुरंत
जमानत मिल जाती है और इसमे कोई बड़ी धारा भी नहीं लगती है और हत्या की तुलना में
दुर्घटना की धारा बहुत छोटी होती है |
हरियाणा की अपराधिक जांच एजेंसी ने नये सिरे से जांच शुरू की :
पानीपत पुलिस जिलाधिकारी ने भरारा हत्याकांड की जांच
हरियाणा की आपराधिक जांच एजेंसी को सौप दिया जिसकी जांच वरिष्ट आधिकारी दीपक कुमार
ने की जांच में पाया गया की विनोद भरारा की पत्नी निधि जिस जिम में जाती थी उसके
ट्रेनर सुमित से देव सुनार की काफी पहले से अच्छी पहचान थी और वह निधि को पहले से
ही जानता था बस यही से पुलिस ने सभी पर नजर रखनी सुरु कर दी तो सारी गुत्थी सुलझती
चली गयी |
विनोद भरारा की पत्नी निधि का जिम ट्रेनर सुमित से था अफेयर :
पुलिस ने अपनी जाँच में पाया की विनोद भरारा की पत्नी निधि
भरारा का जिम ट्रेनर सुमित से अफेयर था निधि की सुमित से मुलाकात जिम में ही हुयी
थी जिम जाने के दौरान दोनों में नजदीकिया बड़ गयी थी जिसकी भनक विनोद भरारा को लग
गयी इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में झगडा हुआ करता था |
झगड़े के चलते निधि और सुमित ने विनोद भरारा को रास्ते से
हटाने का प्लान बनाया :
पुलिस के अनुशार जिम ट्रेनर सुमित को लेकर विनोद और निधि
में अक्सर विवाद होता रहता था इसी वजह से निधि और सुमित ने विनोद भरारा को रास्ते
से हटाने का प्लान बनाया पुलिस की पूछताछ में सुमित ने बताया की उसने ही ट्रक
ड्राईवर देव सुनार को विनोद भरारा के मारने की सुपारी दी थी हत्या करने के एवज में
10 लाख रुपैये देने की पेशकस की थी सुमित और देव सुनार ने विनोद को मारने के लिए
एक पिकअप का इंतजाम किया फिर 5 जनवरी 2021 को देव सुनार ने पिकअप से विनोद भरारा
की कार को टक्कर मार दी विनोद गंभीर रूप से घायल तो हो गया लेकिन बच गया विनोद
भरारा के बचने के बाद निधि और सुमित ने दूसरा प्लान बनाना शुरू कर दिया |
निधि ने अपने दोनों बच्चों को भेजा आस्ट्रेलिया :
निधि ने अपने दोनों बच्चों को आस्ट्रेलिया अपने ताऊ के यहाँ
भेज दिया था ताकि हत्या करने में आसानी रहे और कोई गवाह ना रहे सुमित और निधि एक
प्लान बनाते है की देव सुनार विनोद भरारा से दुर्घटना केस में समझौता करने के लिए
घर आयेगा और यही पर हत्या कर देगा जैसा की देव सुनार ने पुलिस को अपनी कहानी में
बताया था |
15 दिसंबर 2021 को विनोद भरारा की गोली मारकर हत्या :
15 दिसंबर को देव सुनार विनोद भरारा के घर आता है और कोर्ट
में चल रहे दुर्घटना वाले केस में समझौते
की बात करता है विनोद भरारा मना कर देता है विनोद भरारा के मना करने पर देव सुनार
विनोद भरारा को गोलियों से छलनी कर देता है जैसा की देव सुनार ने अपने पहले बयान
में पुलिस को बताया था जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त निधि घर में ही मौजूद थी |
देव सुनार के जेल जाने के बाद निधि भरारा उठा रही थी उसके परिवार के खर्चे :
देव सुनार विनोद भरारा हत्याकांड में जब से जेल गया था तब
से ही निधि देव सुनार के परिवार का खर्च और उसके कोर्ट का खर्च उठा रही थी ये पैसे
निधि को विनोद भरारा की मौत के बाद बीमा कम्पनी से मिले थे |
जिम ट्रेनर के साथ निधि मनाली गयी घूमने :
पुलिस ने अपनी जांच में ये भी पाया की विनोद भरारा (Vinod
Bharara Murder) की मौत के बाद सुमित और निधि मानली घूमने गये थे मनाली जाने के
बाद निधि जिस घर में किराये पे रहती थी उस घर को भी बदल दिया था और दूसरे मकान में
शिफ्ट हो गयी थी
बीस साल पहले निधि और विनोद भरारा ने किया था प्रेम विवाह :
आपको यह जानकर हैरानी होगी की निधि और विनोद भरारा (Vinod
Bharara) ने प्रेम विवाह किया था विनोद भरारा पानीपत में हारट्रोन (Panipat Hartron) कम्पूटर कोचिंग
चलाते थे निधि कोचिंग में एक घंटे की क्लास लिया करती थी दोनों के दो बच्चे भी थे एक
बेटा और एक बेटी विनोद भरारा का बड़ा भाई आस्ट्रेलिया में रहता था निधि और विनोद
भरारा की जिन्दगी खुशियों से भरी हुयी थी लेकिन उसकी जिन्दगी में एक ग्रहण लगा ये
ग्रहण उस वक्त लगा जब निधि ने अपना वजन कम करने के लिए जिम जाना शुरू किया वही जिम
में उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर सुमित से होती है दोनों में दोस्ती हो जाती है और ये
दोस्ती प्यार में बदल जाती है शादी के बाद बनाये गये इस रिश्ते को हमारे सभ्य समाज
में नाजायज कहा जाता है निधि ने जिस मर्यादा को पार किया उसमे विनोद भरारा (Vinod
Bharara Murder Case) की जान चली गयी |
रिश्तों पर ख़त्म होता भरोसा :
विनोद भरारा पानीपत में परमहंस कुटिया के पास रहते थे
उन्होंने ने 20 साल पहले निधि से प्रेम विवाह किया था दोनों के एक बेटा और बेटी भी
थे जिस दिन विनोद भरारा की हत्या (Vinod Bharara Murder) हुयी निधि घर में ही
मौजूद थी देव सुनार जब घर में दाखिल हुआ था तब निधि किचेन में थी देव सुनार ने
निधि से नमस्ते करके इसारे से पुछा था की क्या कोई और भी विनोद के कमरे में है
निधि ने नहीं में जवाब दिया इसारा मिलते ही देव सुनार ने विनोद के कमरे में जाके
गोली मार दी पड़ोसियों को ये यकीन ही नही हो पा रहा है की जो निधि हत्या वाले दिन
विनोद भरारा की लाश से लिपट कर दहाड़े मार कर रो रही थी वही उसकी कातिल है निधि और
सुमित ये दोनों ये भूल गये थे की समाज का अपना एक ताना बाना होता है जिसके हिसाब
से हमारा समाज चलता है निधि और सुमित ने विनोद भरारा की हत्या ही नही करवाई बल्कि
पूरे सभ्य समाज को कलंकित कर दिया इस केस का भी अंजाम वैसा ही होता जैसा की अन्य
का होता आया है निधि और सुमित विनोद भरारा की हत्या के बाद आराम से जिन्दगी काट रहे
थे उनको अब ये यकीन हो चूका था की विनोद भरारा का केस बंद हो चुका है और दोनों
अपने मकसद में कामयाब भी हो गये थे अगर आस्ट्रेलिया से विनोद के भाई प्रमोद का
मैसेज नहीं आता इस केस में हरियाणा पुलिस ने जिस तरीके से जांच की वह बहुत ही
सराहनीय है पानीपत पुलिस ने दोषियों को ये अहसास करवाया की कानून के हाथ बहुत लंबे
होते है |