Test Match IND VS ZW :
बेंगलरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को
करारी हार का सामना करना पड़ा पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही
निराशकजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 45 रन बनाये जवाब में खेलने उतरी किवी
बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 402 रन का बड़ा स्कोर बनाया |
Newzealand Tour To India :
भारत दौरे पर आयी न्यूजीलैंड की टीम ने बेंगलरू
में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को 8 विकेट से
करारी शिकस्त दी बताते चले की न्यूजीलैंड की टीम तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने
भारत के दौरे पर आई है पहला टेस्ट मैच बेंगलरू में खेला गया |
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन :
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन
करते हुए 45 रन पर समेट दिया जिसके जवाब में खेलने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों
ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया 45 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 402 रन
का भरी भरकम स्कोर खड़ा किया वही दर्शको को गेंदबाजों से चमत्कार की उम्मीद थी
लेकिन कोई भी भारतीय गेंदबाज करिश्मा नहीं कर पाया और न्यूजीलैंड की टीम ने 402 रन
का स्कोर टांग दिया |
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने किया संघर्ष :
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक उम्मीद
की किरण दिखायी सरफराज ने अपने टेस्ट कैर्रियर का पहला शतक (150 ) लगया वही रिषभ
पन्त ने 99 रनों की पारी खेली इस भारतीय जोड़ी ने एक समय न्यूजीलैंड को सकते में ला
दिया था लेकिन जैसे ही पन्त और सरफराज आउट हुए पूरी भारतीय टीम तास के पत्तों की
तरह बिखर गयी और 462 रन पर आलआउट हो गयी न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 107 रन की जरुरत
थी जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरिज में 1-0 की बढत
बना ली |
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हुआ गलत साबित :
भारतीय कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी
करने का फैसला किया उनका ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब पूरी भारतीय टीम 45
रनों के स्कोर पर सिमट गयी भारतीय टीम 92 सालों के इतिहास में पहली बार अपने घरेलु
मैदान पर इतने कम रनों के स्कोर पर सिमटी है जो की एक इतिहास है |
भारतीय टीम ने कुलदीप यादव पर भरोसा जताया जबकि
17 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए कुलदीप यादव को सिर्फ तीन विकेट ही मिले वो भी पहली
पारी में दूसरी पारी में कुलदीप यादव को एक भी विकेट नहीं मिला |
पांच बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता :
भारतीय बल्लेबाजी का आलम ये था की 5 भारतीय
खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके जिनमे से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी
सामिल रहे जो खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके उनके नाम इस प्रकार है विराट कोहली ,सरफराज
खान,k L राहुल ,रविन्द्र जडेजा ,R अश्विन |
भारतीय गेंदबाजों से थी उम्मीद :
45 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय दर्शको को
गेंदबाजों से बहुत उम्मीद थी लेकिन गेंदबाजों ने भी भारतीय दर्शकों को निराश किया
यही वजह रही की न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 402 का स्कोर टांग दिया |
36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड :
भारतीय मैदानों पर न्यूजीलैंड को ये जीत 36 साल
के बाद मिली इस से पहले 1988 में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को घरेलु मैदान पर
हराया था इस जीत को मिलाकर अभी तक न्यूजीलैंड को भारतीय मैदानों पर तीन टेस्ट
मैचों में सफलता मिली है |