फर्रुखाबाद में स्थित पटवान गली का मामला


 सड़क निर्माण में जुगाड़ करने का आरोप सभासद  ने ठेकेदार से निर्माण कार्य का  इस्टीमेट मांगा ठेकेदार ने निर्माण काम का इस्टीमेट दिखाने से मना कर दिया इसी बात को लेकर सभाशाद और ठेकेदार के बीच बहुत देर तक नोक झोक होती रही सभाशाद ने निर्माण कार्य रुकवा दिया इस से निर्माण कार्य रुकने से ठेकेदार ने पुलिस को बुला दिया पुलिस घटना स्थल पर पहुच चुकी है ये मामला कोतवाली कायमगंज के छेत्र पटवान गली का बताया जा रहा है सभासद का कहना है की निर्माण कार्य में घटिया सामिग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है ठेकेदार से जब इस्टीमेट मागा तो ठेकेदार ने गाली गलौच करना सुरु कर दिया वही ठेकेदार का कहना है की सभासद निर्माण कार्य में बिना वजह बाधा डाल रहे थे इस वजह से उनको पुलिस बुलानी पडी |

और नया पुराने