साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच खेले गये दुसरे एकदिवसीय
मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 8 विकेट से पराजित किया साउथ अफ्रीका के कप्तान
ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया भारतीय टीम ने 212 रन का टारगेट दिया
जवाब में बाद में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम ने टोनी डी जोरजी के पहले
एकदिवसीय सैकडे की बदोलत टारगेट को 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया |
टोनी डी जोरजी ने 122
गेंदे खेलते हुए 119 रन की नाबाद पारी खेली भारत की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाजों
का प्रदर्शन बहुत ही निराशा जनक रहा भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह ही
1 – 1 विकेट ले पाए |
पहले एकदिवसीय मैच में
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था अब सीरीज 1 -1 से बराबर हो गयी भारत को सीरीज
जीतने के लिए तीसरा मैच हर हाल में जीतना होगा |