संजय गांधी आयुर्विज्ञान में ऑपरेशन थियेटर आग
लग गयी जिस से दो लोगो की मौत हो गयी आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है
शार्ट सर्किट होने से एक मानीटर में आग लग गयी आग लगने से ओटी में धुँआ भर गया जिस
से पीलीभीत की 28 वर्षीय एक महिला और गाजीपुर निवाशी ब्रिज भूषण के 30 दिन के
बच्चे की मौत हो गयी |
जब आग लगी तो docter और अन्य स्टाप मरीजो को
बचाने की जगह उनको छोड़ के भाग गये पुरे हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया
अन्य जो मरीज भर्ती थे उनके परिजन भी उनको बेड सहित बहार लेकर भागने लगे धुआ पूरे
फ्लोर में पूरी तरह से भर चूका था लोगो ने फ्लोर के शीशे तोड़ने सुरु किये तब धुआ
कुछ कम हुआ दमकल की तमाम गाडियों की मदद से 3 घंटे बाद आग पे काबू पाया गया |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की जाँच
कराकर जो भी दोषी होगी उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी बताया जा रहा है की जिस
बिल्डिंग में आग लगी उसका फायर NOC भी नही है इसी कारण पीजीआई की भूमिका भी सवालो
के दायरे में आ गयी जाँच ये हो रही है की जब फायर NOC था नहीं तो काम कैसे हो रहा
था |