भारत ने saouth अफ्रीका को 8 विकेट से हराया


भारत ने तीन मैच की सीरीज में पहले one day में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उसका ये फैसला तब गलत साबित हुआ जब भारतीय तेज गेंदबाजो ने साउथ अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रन पर  आल आउट कर दिया |

भारत की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए भारत ने लच्छ का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 16.4 में लच्छ हासिल कर लिया भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन नाबाद 55 रन बनाये   

और नया पुराने