Yahya Sinwar: हमास मुखिया को इजरायली फ़ोर्स ने किया ढेर 7 अक्टूबर के हमले का था मास्टर-माइंड

Yahya Sinwar: हमास मुखिया को इजरायली फ़ोर्स ने किया ढेर 7 अक्टूबर के हमले का था मास्टर-माइंड

Israel-Hamas War :

इजरायली फ़ोर्स (IDF) ने 7 अक्टूबर के हमले का मास्टर माइंड याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को मार गिराया है 7 अक्टूबर 2023 को हुये हमले में सिनवार सामिल था इजरायल पर हुए इस हमले में करीब 1200 लोगों की जान गयी थी और करीब 300 लोगों को हमास के आतंकियों ने बंधक बना लिया था |

इस्माइल हानिया (Ismail Haniya) की मौत के बाद बना था हमास चीफ:

इस्माइल हानिया की मौत के बाद सिनवार हमास का मुखिया बना था इजरयाली फ़ोर्स को सिनवार की तलास बहुत समय से थी सिनवार इजरायली बंधको को हमेसा अपने साथ बंकर में रखता था |

बंधको को सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल करता था सिनवार :

याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) सिनवार को यह लगता था की अगर बंधको को साथ में रखेंगे तो इजरायली फ़ोर्स उसपर हमला करने से बचेगी यही वजह थी की सिनवार बंधको को हमेशा अपने साथ ही रखता था याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को गाजा (GAZA) का ओसामा बिन लादेन भी कहा जाता था |

Yahya Sinwar: हमास मुखिया को इजरायली फ़ोर्स ने किया ढेर 7 अक्टूबर के हमले का था मास्टर-माइंड

आईये जानते इजरायल और हमास के बारे में (Israel-Hamas War ) :

पूरे विश्व में इजराइल की सीमओं को सबसे अभेध्य सीमओं से एक माना जाता है लेकिन दुनिया का ये भ्रम उस वक्त टूटा जब 7 अक्टूबर 2023 को  हमास के आतंकी इजराइल की सीमा में घुस आये और इजराइल के करीब 1200 नागरिकों की हत्या कर दी और 300 नागरिकों को बंधक बना के अपने साथ ले गये बीते कई दशको की अगर बात करें तो इजराइल पर इससे पहले इतना भीषण हमला कभी नहीं हुआ था हमास ने ये हमला तब बोला जब इजरायली लोग अपना त्यौहार मना रहे थे |

हमास (Hamas) ने 7 अक्टूबर की तारीख ही क्यों चुनी :

अब दुनिया के सामने एक ही सवाल था की हमास ने हमले के लिए 7 अक्टूबर को ही क्यों चुना ये जानने के लिए 70 के दशक में जाना होगा जब तारीख थी 6 अक्टूबर 1973 इसी तारीख को सीरिया और मिस्र ने इजरायल पर हमला बोल दिया इस दिन भी इजरायली लोग अपने धार्मिक आयोजन में व्यस्त थे माना ये जाता है की इसी लिए हमास ने इसी तारीख से एक दिन पहले हमला बोला सीरिया और मिस्र से हुए युद्ध में इजरायल को जीत मिली थी लेकिन उसको करीब तीन हजार जवानों को खोना पड़ा था |

सिक्स डे वार (Six Day War) :

1967 को स्लामिक देशों ने मिलकर इजरायल पर हमला बोल दिया ये युद्ध महज छ : दिनों तक चला और इजरायल ने 6 दिनों में ही सभी स्लामिक मुल्कों को हरा दिया इस युद्ध को सिक्स डे वार (Six Day War) के तौर पे भी जाना जाता है इसी युद्ध से इजरायल ने अपनी सीमओं का विस्तार किया और सीरिया के गोलान हाईट पर कब्जा कर लिया |

Yahya Sinwar: हमास मुखिया को इजरायली फ़ोर्स ने किया ढेर 7 अक्टूबर के हमले का था मास्टर-माइंड

कैसे मारा गया याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) :

7 अक्टूबर के हमले को अंजाम देने के बाद सिनवार गाजा में बनी सुरंगों में छुप गया था इजरायली डिफेंस फ़ोर्स (IDF) सिनवार को अपनी पूरी ताकत से खोज रही थी सिनवार ने अपने बॉडीगार्ड के साथ ज्यादा तर समय सुरंगों में बिताया हमास ने पूरे गाजा में सुरंगों का ऐसा नेटवर्क बना रखा था जिसमे की हमास के आतंकी आसानी से छुप जाते थे इन्ही सुरंगों में सभी बंधकों को सिनवार ने अपने साथ रखा था ताकि उनको ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके |

दक्षिणी गाजा में गस्त के दौरान इजरायली फ़ोर्स ने किया ढेर :

जैसा की इजरायली सेना ने अपने बयान में बताया की उसकी 828 डिविजन रफाह के एक इलाके में गस्त कर रही थी उन्होंने तीन आतंकियों को भागते देखा उसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी इसी मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर हो गये तीनों आतंकियों के मरने के बाद शवों की पहचान की जाने लगी तो उसमे से एक आतंकी का चेहरा सिनवार से काफी मिल रहा था इसी के आधार इजरायली फ़ोर्स के सैनिक आतंकी का अगूठा काट कर ले गये और उसका डीएनए टेस्ट फिर फिंगर प्रिंट मैच करवाये गये जिससे उसकी पहचान हमास मुखिया सिनवार के रूप में हुयी जिस सैनिक ने सिनवार को मारा था वह नौ महीने पहले ही भर्ती हुआ था सिनवार की मौत की पुष्टि होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की गयी |

 

और नया पुराने