जेसिका लाल मर्डर केस – शराब देने से इन्कार करने पर जब एक मॉडल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी

आज आपको बतायेगे एक ऐसे हत्याकांड के बारे में जिसने मीडिया में बहुत सुर्खिया बटोरी मीडिया और आम जनमानस का आक्रोश काम आया और सुप्रीम कोर्ट ने जेसिका लाल हत्या कांड में मुख्य दोषी मनु शर्मा को उम्र कैद की सजा सुनायी मनु शर्मा हरियाणा की राजनीत में रसूख रखने वाले कांग्रेसी नेता और और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा का बेटा था,तो आईये विस्तार से जानते है की उस रात क्या हुआ था |


29 अप्रैल 1999 :

दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी ये पार्टी बीना रमानी की थी उस ज़माने में बीना रमानी एक सोशल वर्कर हुआ करती थी ये पार्टी बीना रमानी ने इस लिए दी थी क्योकि उनके पति कनाडा जा रहे थे,बीना रमानी की बेटी मालिनी रमानी ने मॉडल जेसिका लाल को पार्टी में शराब परोशने के  लिए बुलाया था,पार्टी ख़त्म हो चुकी थी तभी गोली चलने की आवाज आती है और जेसिका लाल जमीन पर गिर पड़ती है लोग उसे अस्पताल ले जाते है जहा पर डांक्टर उसे मृत घोषित कर देते है,मनु शर्मा जो कि इस हत्या कांड का मुख्य दोषी था वो अपने दोस्तों संग घटना स्थल से फरार हो जाता है,जांच एजेंसियो ने जो फाइनल चार्टशीट दाखिल की उसके अनुशार-जेसिका लाल और एक और सहयोगी शायन मुंशी पार्टी में शराब परोश रहे थे पार्टी ख़तम हो चुकी थी मनु शर्मा ने जेसिका लाल से शराब की मांग की लेकिन जेसिका लाल ने  शराब देने से मना कर दिया उनका कहना था की पार्टी ख़तम हो चुकी है,जेसिका लाल के इंकार करने से मनु शर्मा आग बबूला हो गया शराब और सत्ता के नशे में चूर मनु शर्मा ने कई लोगों के बीच में जेसिका लाल की गोली मार कर हत्या कर दी,पार्टी में मौजूद लोगों की हिम्मत नही हुई की वो मनु शर्मा को पकड़ सके |

2 मई 1999 :

दिल्ली पुलिस मनु शर्मा को तलाश कर रही थी 2 मई 1999 को मनु की कार नोएडा से बरामद कर ली,इसके बाद मनु शर्मा ने 6 मई 1999 को चंडीगढ़ की एक कोर्ट में सरेंडर कर दिया |

फरवरी 2006 :

फरवरी 2006 को कोर्ट ने मनु शर्मा व अन्य दोषियों को सबूत के अभाव के कारण बरी कर दिया मनु शर्मा व अन्य दोषियों के बरी होने से जेसिका लाल का परिवार टूट गया लेकिन जेसिका लाल की बहन सबरीना ने हार नहीं मानी सबरीना ने हाई कोर्ट में गुहार लगायी और मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला हाई कोर्ट ने मनु शर्मा को उम्र कैद की सजा सुनायी मनु शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की सुप्रीम कोर्ट ने अपील तो मंजूर कर ली लेकिन जमानत याचिका खारिज कर दी |

सुप्रीम कोर्ट में सुनवायी हुई सुप्रीम कोर्ट ने भी मनु शर्मा को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनायी,इसी घटना पर आधारित एक मूवी भी बनी जिसका नाम था ‘ NO ONE KILLED JESIKA ‘ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया ये फिल्म देश के हर सिटी में चली इस फिल्म ने आम आदमी को अपनी ताकत का अहसास करवाया और ये भरोशा दिलाया की कानून की नजर में सब बराबर है कोई छोटा या बड़ा नहीं है |

                              जेसिका लाल की बहन सबरीना (नीले रंग के कपड़ो में)

जेसिका लाल केस में कई उतार चड़ाव आये मनु शर्मा की गिरफ्तारी के बाद गवाही का दौर सुरु हुआ लेकिन कई गवाहों ने मनु शर्मा को पहचान ने से इंकार कर दिया कई गवाह अपने अपने बयानों से मुकर गये यहाँ तक हत्याकांड वाली रात उनका सहयोगी जो की एक ही काउंटर पर खड़े थे शायन मुंशी ने कोर्ट में गवाही ही नहीं दी |

2020 :

जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा को रिहा करने का फैसला लिया दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा को रिहा करने की अनुमति दी तिहाड़ जेल से मनु शर्मा को रिहा कर दिया गया मनु शर्मा को छोडनें की सिफारिश सेंटेंस रिव्यु कमेटी ने लिया  उप-राज्यपाल  के आदेश से मनु शर्मा को तिहाड़ से बरी कर दिया गया सेंट्रल जेल के महानिरीक्षक संदीप गोयल ने बताया की अच्छे आचरण और सेंटेंस रिव्यु कमेटी के फैसले के बाद उप-राज्यपाल ने मनु शर्मा को छोड़ने की अनुमति दी   |


 

और नया पुराने