कानपुर का दिल दहला देने वाला हत्या कांड एक बेटी ने अपने आशिक संग लिखी दोहरे हत्या कांड की साजिश

आज हम आपको बतायेगे ऐसे दोहरे हत्या कांड के बारे में जिसको शायद आप लोग यकीन नही  कर पाए ये दोहरा हत्याकांड ऐसा है जिस से पूरा समाज सर्मिन्दा हो गया चलिए जानते है पूरे घटना क्रम के बारे में |

5 जुलाई सुबह लगभग 4 बजे :

उत्तर प्रदेश का शहर कानपुर वैसे तो कारोबार के लिए जाना जाता है और कानपुर की एक पहचान पूरे विश्व में चमड़ा उद्योग के लिए भी है,लेकिन 5 जुलाई की सुबह जो घटना हुयी उससे सारा कानपुर दहल गया कानपुर के बर्रा इलाके में एक दंपति की गला काट कर हत्या हो जाती है और पड़ोस में रहने वालो को घटना का पता नही चलता है यहाँ तक की घर में सो रहे बेटा और बेटी भी सुबह जब सो के उठती है तब उनको जानकारी होती है दोहरे हत्याकांड की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फ़ैल जाती है लोग जमा होने लगते है ,जिस तरह से दंपति की गला काट  कर हत्या की गयी थी लोगो की जुबान पर सिर्फ एक ही बात थी की ना कोई चीख ना पुकार ऐसा कैसे हो सकता है


दंपति मुन्नालाल रिटायर्ड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सुपरवाईजर उनकी पत्नी राजदेवी एक घरेलु महिला थी उनका किसी से कोई भी बात विवाद नही था हत्या में लूट का कोई भी एंगल नजर नहीं आ रहा था क्यों सारा सामान जैसे के तैसा था तो सवाल ये था की हत्या की किसने और क्यों की एक सवाल जो ये था की कातिल रात के अंधेरे में घर में दाखिल हुए और हत्या कर के चले गये कातिल अगर घर में घुसे तो उनका किसी ने विरोध नही किया फिलहाल कई ऐसे प्रश्न थे जो सवालों के घेरे में थे |

पुलिस ने जांच सुरु की :

पुलिस ने अपनी जाँच सुरु की क्योकि ये दोहरा हत्याकांड पुलिस की लिए चुनौती था सबसे पहले पुलिस ने आस पास जांच पड़ताल सुरु की लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी की किसी ने चीखने या चिल्लाने की आवाज़ नही सुनी पुलिस भी हैरान थी की परिवार में चार लोग थे और उनमे से दो का क़त्ल हो गया था अब सिर्फ परिवार में बेटा और बेटी बचे हुए थे पुलिस को उस समय बेटा और बेटी से पूछ तांच करना उचित नहीं लगा क्योकि दोनों का रो रो के बुरा हाल था वारदात की जगह फोरंसिक टीम पहुच चुकी थी फोरेंसिक टीम ने कई सबूत इकट्टा किये उसके बाद दोनों लाशों को पोस्टमार्टम  के लिए भिजवा दिया गया |

पुलिस ने दंपति के मोबाइल फ़ोन भी जब्त कर के फ़ोनों की भी जाँच करने लगी लेकिन उसमे भी कुछ ऐसा खास नहीं मिला अब पुलिस बेटा और बेटी से पूछ तांच की तैयारी करने लगी क्योकि घटना वाली रात वही दोनों मौजूद थे पुलिस ने सबसे पहले बेटे से –पूंछ तांच करने का फैसला किया |

बेटे अनूप के अनुशार वह रात को ऊपर वाले कमरे में सो रहा था नीचे पिता जी बहार वाले कमरे में और माँ और बहन अन्दर वाले कमरे में सोयी हुयी थी सुबह उसकी बहन ने बताया की पापा और मम्मी की हत्या हो गयी है बेटे ने ये भी बताया की रात को कोई आया भी नही है पुलिस गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी बेटे ने एक बात और बताई जिससे पुलिस का मत्था ठनका अनूप ने बतया की बहन माँ के साथ ही सो रही थी अब ये कैसे हो सकता था की माँ बेटी साथ में लेटी हो और माँ का क़त्ल हो जाये और बेटी को पता भी न चले और कातिलो ने बेटी का क़त्ल क्यों नही किया पुलिस ने इसी को आधार बनाया

पुलिस ने बेटी कोमल से की पूंछ तांच :

कोमल ने भी पुलिस को वही कहानी बतायी जो अनूप ने बतायी हलाकि उसने ये जरूर बताया की उसने तीन लोगो को घर से भागते देखा था तीनो में से एक भाई अनूप का साला मयंक गुप्ता भी था 

पुलिस ने अनूप से फिर से की पूंछ तांच :

अनूप के अनुशार अनूप का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था उसकी पत्नी उस से अलग अपने घर वालो के साथ रहती थी वो तलाक के बदले मोटी रकम ऐठना चाहती थी अनूप के कथन के अनुशार जो कहानी उसने बतायी उस से ये साबित होता था की उसके माँ बाप का क़त्ल उसके सालो ने ही किया है |

पुलिस ने गली में लगे CCTV कैमरों को चेक किया :पुलिस ने जब CCTV चेक किये तो उस से कुछ और ही कहानी बयान हो रही थी कोमल के बताये अनुशार तीन लोग आये थे जबकि गली के कैमरे में सिर्फ एक ही शख्स आता दिख रहा था वो भी खाली हाथ एक घंटे बाद जब वो वापस आता दीखता है तो हाथ में बैग होता है CCTV देखने के बाद पुलिस की सख की सुई बेटी कोमल पर घूम गयी पुलिस ने कोमल से फिर से पूंछ तांच की तो पहले वो बार बार बस वही कहानी दोहराती रही जो उसने पहले बतायी थी लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो वो टूट गयी उसने मान लिया की उसने ही अपने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है |


यहाँ पर आपको बताते चले की कोमल मुन्नालाल की सगी बेटी नही थी मुन्ना लाल ने 22 साल पहले कोमल को गोद लिया था ,कोमल का उसी के घर के पास रहने वाले

रोहित नाम के लड़के से प्रेम सम्बंध था दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन कोमल के माता पिता तैयार नही थी इसी बात के चलते कोमल और रोहित ने मुन्ना लाल और उनकी पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया .

कोमल और रोहित शायद ये भूल गये थे की जुर्म कैसा भी हो वो एक दिन खुल के रहता है और कोमल ने जो कृत्य किया उस से समाज की हर बेटी को शर्मशार किया  

 




 

और नया पुराने