उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग :हरदोई की एक युवती ने एक युवक पर लगाया छेड छाड़ का आरोप
byCrime Story Kanpur
पुत्री ने पिता के साथ मिल कर थाने में तहरीर दी है पुलिस इस मामले को गंभीरता से लिया है ,युवती के पिता ने तहरीर में बताया की वही पास का रहने वाला तारिक अक्सर उनकी बेटी से छेड़ छाड़ किया करता है पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस ने मामला हरिजन एक्ट में दर्ज कर लिया है तारिक को हिरासत में लेके जांच जारी है मामला थाना शाहाबाद छेत्र का है।