मुंबई के ठाणे से एक दिल दहला देने वाली घटना
सामने आ रही है जहा पे एक सीनियर IAS के बेटे ने अपनी प्रेमिका प्रिया सिंह को कार से कुचल दिया ये घटना 11 दिसंबर की
बतायी जा रही है प्रिया सिंह ने बतया की अश्व्जीत ने सुबह तीन बजे उसे होटल कोर्टयार्ड में बुलाया गया जहा पर अश्व्जीत व उसके दोस्तों ने पहले मारपीट
की फिर USV कार से कुचलने की कोशिस की गयी प्रिया सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट
साझा की है जिसमे उन्होंने बताया की उनके पेट ,हाथ ,सर में चोट आयी है और दाहिने
पैर की हड्डी टूट गयी है उन्होंने कहा की उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए |