रांची, झारखंड: डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय ने कहा, "सब्जी मंडी में आग की सूचना मिलते ही हमने फायर ब्रिगेड को सूचित किया... कई दुकानों में आग लग गई है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग बुझाने का काम अभी भी जारी है... आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है पता लगाया जा रहा है... शुरुआत में चार फायर टेंडर थे, बाद में और टीमें बुलाई गईं...