उन्होंने कहा, "बड़े हर्ष का विषय है, कि आज पूज्य बापू की समाधि, राजघाट के करीब ही, उनकी एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया है। महात्मा गांधी की प्रतिमा जहां देश-विदेश में अनगिनत स्थानों पर लगी हुई है, वहीं उनकी समाधि के करीब एक भव्य प्रतिमा की स्थापना, निश्चित रूप से बहुत ही सराहनीय कदम है।"
Tags:
daily-news