असम ब्रेकिंग : तेज रफ़्तार आ रहे ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर 12 लोगों की मौत कई घायल


 

असम के गोलाघाट में आज सुबह करीब 5 बजे बस और ट्रक में आमने सामने की जोरदार भिडंत में बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गयी बताया जा रहा है ज्यदातर यात्री भरलुखुवा गांव के रहने वाले थे सभी बस से तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे |

गोलाघाट जिले के अधिकारियों ने बताया की आज सुबह बुधवार करीब 5 बजे बस और ट्रक में टक्कर हो गयी टक्कर इतनी भीषण थी की 12 लोगों की मौके पे ही मौत हो गयी जिनमे जिनमे पांच महिलायों सहित 12 लोग सामिल है |


अधिकारियों ने बताया की यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर डेरगांव में सुबह करीब 5 बजे के आस पास घटी बस में करीब 50 लोग सवार थे उलटी दिशा से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी ट्रक में कोयला लोड था |


दोनों वाहन चालकों की मौके पे ही मौत हो गयी दुर्घटना में घायल लोगों को डेरपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
 गोलाघाट के डिप्टी कमिश्नर पी उदय प्रवीण ने बताया की मौके पे मौजूद लोगों के अनुशार ट्रक बहुत तेज रफ़्तार से आ रहा था जिसने बस को टक्कर मार दी |

गोलाघाट के पुलिस अधिकारी ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है |

और नया पुराने