RAM Mandir 22 जनवरी को
राम लाल मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा को कवरेज करने के लिए
अयोध्या जी में देश विदेश की मीडिया का बड़ी संख्या में जामवाड़ा लगा हुआ है |
भारत सरकार ने एडवयिजरी
जारी की है ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया पर ऐसा कोई कंटेंट डालने से बचने की सलाह
दी गई है, जिससे किसी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो।
Ram मंदिर में प्राण
प्रतिष्टा का कुछ ही समय सेष बचा है ऐसे पूरे विश्व की नज़ारे अयोध्या पर टिकी हुयी
है अयोध्या में बड़ी संख्या में देशी और विदेश से आई मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है
पल पल की जानकारी मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही है जिसमे से कुछ खबरे भ्रामक और
गलत है वायरल होती खबरों पर सरकार ने कड़े कदम उठाये है |
Information & Broadcasting Ministry, GoI, has issued a ‘Media Advisory’, asking all media, Indian and foreign, including digital and social media, to refrain from publishing, broadcasting, telecasting or amplifying any content linked to or about Shri Ram Janmbhoomi Mandir in… pic.twitter.com/mWDiE8lF3p
सूचना
एवं प्रसारण मंत्रालय ने सुरक्षा से खिलवाड़ न करने की अपील:
सुचना प्रसारण मंत्रालय
ने सभी मीडिया हाउस से ऐसी खबरे चालने से मना किया है की जिस से कोई विवाद हो खास
कर जिससे किसी भी प्रकार दो समुदायों के बीच किसी तरह का तनाव का माहौल बनें।
लोग कर रहे सोशल मीडिया
लाइव प्रसारण :
सूचना एवं प्रसारण
मंत्रालय ने सुरक्षा से खिलवाड़ न करने की अपील की है साथ ही ये भी कहा है की किसी
भी सरकारी आदेश का उल्लघन न हो लोगो से अपील की जाती है की कोई भी वीडियो या फोटो
शेयर मीडिया पर साझा कर जिस सुरक्षा से खिलवाड़ हो |