उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा पर कोर्ट में
पेशी पर पहुचे विजय कुमार नामक शख्स की मौत हो गयी |
सीतापुर न्यालय में विजय कुमार पेशी के लिए आया था वो अपने वकील के तख़्त पर
बैटा था की अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी वहा मौजूद लोगो ने विजय कुमार को जिला
अस्पताल पहुचाया जहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया , ठंड के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है |
मृतक विजय कुमार मिश्रिख क्षेत्र का रहने वाला, न्यायालय में
हरिजन एक्ट की पेशी करने आया था, शहर कोतवाली के न्यायालय परिसर का मामला.