On Hearing News Of Husband Suicide : कानपुर समाचार
सात साल तक प्रेम प्रसंग चला, डेढ़ वर्ष पहले शादी भी हो गई शुरुआत
में तो वह खुशी-खुशी ससुराल में रही, पर
कुछ दिन बाद कलह शुरू हो गई। परेशान होकर वह 10
दिन पहले मायके चली गई। इस बीच पति की बहन यानी ननद ने फोन कर कहा कि तुम्हारी वजह
से मेरे भाई ने जान दे दी। पत्नी को लगा कि यह सब उसकी वजह से हुआ है और उसने
बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
शिवराजपुर के पाठकपुर गांव का रहने वाला था राहुल सिंघल :
रुचि कुमारी और राहुल का प्रेम प्रसंग कई
वर्षों से चल रहा था डेढ़ साल पहले दोनों
ने शादी कर ली थी राहुल सिंघल कल्यानपुर में ही किराये पे रूम लेके रह रहा था जहा
पर उसकी मुलाकात रूचि से हुयी थी दोनों अक्सर एक दूसरे से फ़ोन पर बातें किया करते
थे डेढ़ साल पहले राहुल और रूचि ने प्रेम विवाह कर लिया था पहले तो रूचि के
परिवारीजन थोडा नाराज हुए थे लेकिन बाद में सब मान गये थे |
शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में होने लगी थी नोक झोंक :
रूचि के घर वालों ने बताया की शादी के कुछ
दिनों बाद ही राहुल और रूचि में विवाद होने लगा था रूचि अक्सर ये बात बताती थी
रूचि ने ये भी बताया थी की राहुल के घर वाले अक्सर उसे ताना दिया करते थे कई बार
रूचि के घरवालों ने राहुल और उसके परिवार वालों को समझाया था |
कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है मामला :
घटना कल्याणपुर के एल्डिको कालोनी की है। मायके
वालों ने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कल्याणपुर थाना
प्रभारी सुधीर ने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही
है।
• ससुराल
में विवाद के बाद मायके चली गई थी विवाहिता
• फोन
पर ननद बोली थी, तुम्हारी वजह से भाई ने दे दी जान
रूचि के माता पिता का हो चुका है निधन :
कल्याणपुर के एल्डिको कालोनी में रहने वाली 25 वर्षीय रुचि कुमारी के माता-पिता का
निधन हो चुका है। परिवार में छोटी बहन शिवानी है।वह जवाहरपुरम स्थित एल्डिको
कालोनी में मामा संजय कुमार के साथ रहती थीं।
दोनों नेटवर्क कम्पनी में करते थे काम :
शिवराजपुर के पाठकपुर में रहने वाले राहुल
सिंघल और रूचि कुमारी एक मार्केटिंग कम्पनी में काम कर रहे थे दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था शादी के बाद राहुल काम करता रहा और रूचि ससुराल
में रहने लगी ।
परवारिक कलह की वजह से 10 दिन पहले आई थी मायके :
शादी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर दोनों के
बीच विवाद होता था। पारिवारिक कलह के कारण 10 दिन
पहले रुचि मायके चली गईं बुधवार सुबह राहुल ससुराल में रुचि से मिलने पहुंचे। रुचि
की नानी मीरादेवी ने बताया कि बुधवार को ही ननद सुरेखा ने उसे काल करके कहा कि
उसकी वजह से राहुल ने आत्महत्या कर ली है। इसे सच मानकर रुचि ने दोपहर में फंदा
लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उन्होंने रुचि के ससुरालीजन से संपर्क किया तो
पता चला कि मौत की झूठी सूचना दी गई थी।
भाभी को बुलाने के लिए झूठी मौत की खबर दी :
बताया जाता है रुचि कुमारी ने राहुल सिंघल की
झूठी मौत की खबर इसलिए सुनाई थी कि मौत की खबर सुनकर भाभी चली आएगी। लेकिन उसकी
जगह मौत की खबर आई। रुचि के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने
में तहरीर देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने
घटनास्थल को का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति राहुल को गिरफ्तार कर लिया।