उत्तराखंड: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक अपडेट परिजनों का टनल के बहार जमवाडा


उत्तराखंड: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, ''हमें उम्मीद है लेकिन जब मैं उनसे बात करूंगी तभी मैं संतुष्ट हो पाऊंगी।''फंसे हुए श्रमिकों की पहली तस्वीरें आज सुबह सामने आईं जब एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा उन तक पहुंचा।

 

और नया पुराने