
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में
सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है। उसका नाम विश्वजीत
कुमार है। मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर
है। वहां सभी लोग ठीक हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वे खुश हैं कि दूसरी पाइप
मिल गई जिससे खाना जाएगा। अभी तक केवल ड्राई फ्रूट्स जा पा रहा था। हमें बहुत राहत
महसूस हो रही है।"