भारतीय महिला खिलाडियों ने इतिहास रचते हुए एकलौते टेस्ट
मैच में ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम को 8,विकेट से करारी मात दी और
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की |
यहा आपको बताते चले की भारत की महिला टीम ने इस से पहले
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी जो की विमेंस टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी
जीत थी अब ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर एक रिकॉड
कायम किया |
ऑस्ट्रेलिया की
पहली पारी 218 रन पर समाप्त :
ऑस्ट्रेलिया की
दूसरी पारी 261 रन पर समाप्त :
ऑस्ट्रेलिया टीम ने जब दूसरी पारी सुरु की तो सभी को उनसे एक बड़े
स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वो 261 रन पर ही आल आउट हो गयी हलाकि ऑस्ट्रेलिया ने
बहुत सभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिस की लेकिन भारतीय महिला गेंदबाजो ने किसी भी ऑस्ट्रेलिया महिला बल्लेबाजों को
जमने का मौका नही दिया और पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को 261 रन पर समेट कर 8 विकेट
से ऐतेहासिक जीत दर्ज की |
स्नेह राणा को
प्लेयर ऑफ़ मैच का ख़िताब मिला :
स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों पारी मिला के ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को आउट किया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतेहासिक जीत हासिल की |