बॉक्स ऑफिस ब्रेकिंग : सलार ने दूसरे ही दिन 150 के आंकड़े को छुआ


प्रभाष की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सलार पार्ट-1 बॉक्स ऑफिस पे धमाल मचाये हुए है सभी शहरों के सिनेमा घरों में एडवांस बुकिंग की गयी है |

यहाँ पे आपको बताते  चले की प्रभाष की ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुयी थी और रिलीज़ के दूसरे दिन ही इसने लगभग 150 का आंकड़ा पार कर लिया था इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है |


प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं सलार पार्ट -1 पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ था पूरी तरह एक्शन से भरपूर सलार मूवी से प्रभाष ने एक बार फिर से वापसी की है दर्शक भी प्रभाष की वापसी से रोमांचित है |

यहा आपको बता दे की प्रशांत नील द्वरा निर्देशित सलार मूवी दो भाग में प्रदर्शित की जाएगी पहले पार्ट का नाम सलार पार्ट -1 सीजफायर रखा गया है जो अभी हाल ही 22 दिसंबर को रिलीज़ हुयी है दूसरें पार्ट को कब रिलीज़ किया जायेगा इसका अभी जिक्र नही किया गया है सलार मूवी के दूसरे पार्ट का नाम 'शौर्यंगा पर्व रखा गया है |

सलार मूवी को कई  भाषाओं में रिलीज़ किया गया है इस से पहले बॉलीवुड की DUNKY मूवी रिलीज़ हुयी थी जिसमे बॉलीवुड के एक्टर शारुख खान ने प्रमुख भूमिका निभायी है सलार मूवी के रिलीज़ होते ही DUNKY बॉक्स ऑफिस पर औधे मु गिर पड़ी | 

और नया पुराने