इंडिया बनाम साऊथ अफ्रीका : इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 72 रन से हरा कर सीरीज 2 -1 से अपने नाम की


21 दिसंबर को खेले गए एक दिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया साऊथ अफ्रीका का ये फैसला उस वक्त सही साबित हुआ जब भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 49 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गये |

संजू सैमसन के पहले एकदिवसीय(108) शतक की बदौलत इंडिया ने 8 विकेट खोकर 296 का लच्छ दिया भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने भी पचासा जड़ कर इंडिया को इतने बड़े स्कोर तक बहुचने में मदद की |


जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की सुरुआत अच्छी रही साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 59 रन के स्कोर पर गिरा लेकिन अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के आगें कोई  भी अफ्रीकन बल्लेबाज टिक नही पाया अर्शदीप ने 9 ओवर में 4 विकेट लिए अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन टोनी डी जोरजी 81 रन बनाये उनके अलावा कोई भी अफ्रीकन बल्लेबाज अर्शदीप के सामने टिक नही पाया और पूरी अफ्रीकन टीम 45.5 ओवर में 210 रन बना कर आल आउट हो गयी |

इंडियन बल्लेबाजी स्कोर बोर्ड :



साउथ अफ्रीकन गेंदबाजी :



साऊथ अफ्रीकन बल्लेबाजी स्कोर बोर्ड :



भारतीय गेंदबाजी :




 

और नया पुराने