आईपीएल 2024 नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये मंगलवार को दुबई में नीलामी लगायी गयी जिसमे मिशेल स्टार्क को कोलकत्ता नाईटराइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा कोलकत्ता नाईटराइडर्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली मिशेल स्टार्क पर लगायी |
यहाँ पे आपको ये बताते चले की मिशेल का बेसप्राइस 2 करोड़ रुपये ही था लेकिन सभी टीमे स्टार्क को खरीदने की जुगाड़ में थी लेकिन आखिरी में बाजी KKR ने मारी और मिशेल स्टार्क को खरीद लिया | कुल मिलाकर 72 खिलाडियों की बोली लगायी गयी जिनको 230.45 करोड़ में खरीदा गया |
आपको यहाँ एक टेबल के जरिये सभी टीमों की लिस्ट दिखाते है |
1-चेन्नई :
चेन्नई के लिए रचिन
रविन्द्र और पैट कमिंस के लिए बहुत ही माथा पच्ची करना पड़ा जिसके लिए
चेन्नई सुपरकिंग्स 7.6 करोड़ रुपये खर्च किये | चेन्नई ने एक और नये प्लेयर समीर
रिज़वी को को भी बेस प्राइस से ऊपर खरीद कर सभी टीमों को चौंका दिया |
2-मुंबई इंडियन :
मुबई इंडियन ने अधिकतर युवा खिलाडियों को खरीदा है अगर देखा जाये तो मुंबई इंडियन का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत दिख रहा है जसप्रीत बुमराह और विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका के तीज गेंदबाज दिलशान मदुशंका जो की विश्व कप के शीर्ष गेंदबाजो में से एक थे मुंबई इंडियन ने दिलशान मदुशंका पर बहुत बड़ा दांव खेला है |
3-गुजरात टाइटन्स:
गुजरात टाइटन्स ने
स्पेंसर जोनसन को 10 करोड़ में खरीद के चौका दिया,विश्व कप में शानदार प्रदर्शन
करने वाले अफगानिस्तान के कप्तान को 50 लाख रुपैये में खरीद के एक बड़ा दाव लगाया
तीज गेंदबाज उमेश यादव भी गुजरात के हो गये गुजरात की तेज गेंदबाजी की कमान भी
उमेश यादव ही समालेगे सबसे ज्यदा गुजरात टाइटन्स ने उस वक्त चौकाया जब शाहरुख़ खान
को 7.5 करोड़ के प्राइस में खरीदा |
4-सनराइजर्स
हैदराबाद :
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों पे पैसों
की खूब बरसात की सबसे ज्यादा बोली पैट कमिंस (20 करोड़) पे लगायी यहाँ पे आपको बता
दे की पैट कमिंस विश्व विजेता टीम के कप्तान भी रहे है भुनेश्वर
कुमार का टीम में होना बहुत ही महत्व पूर्ण हो जाता है अब ये देखना है की तेज गेंदबाजी
की कमान किसके हाथों में होगी |
5 -कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR) :
आईपीएल इतिहास में कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने
अब तक की सबसे बड़ी बोली मिशेल स्टार्क पर लगायी KKR ने मिशेल स्टार्क को 24.75
करोड़ में खरीदा जो की एक खिलाड़ी को दी जाने वाले सबसे बड़ी धनराशि है अब ये तो वक्त
ही बतायेगा की KKR का ये दाव कहा तक सही बैठता है |
6 - रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर :
बंगलौर की टीम ने ज्यादा कुछ खास नही किया सिवाय
अल्ज़ारी जोसेफ
(11.50) महंगे दामों में खरीदा क्योकि बंगलौर की टीम में पहले से बहुत बल्लेबाज
मौजूद है मैक्सवेल ,विराट कोहली,दिनेश कार्तिक जैसे खिलाडियों की मौजूदगी में रॉयल
चैलेंजर्स बंगलौर ज्यादा सर दर्द नही लेना पड़ा |
7-लखनऊ सुपर जॉइंट्स :
लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने भी
बंगलौर की तरह ज्यादा कुछ खास नही किया लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने देशी खिलाडियों पे
ज्यादा भरोसा दिखाया और शिवम मावी को 6.40 करोड़ में खरीदा इसके साथ एक और भारतीय
खिलाड़ी एम सिद्धार्थ को भी बेस प्राइस से
ऊपर 2.40 करोड़ में खरीद कर सभी टीमों को चौका दिया लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम अगर
देखी जाये तो बहुत ही संतुलित नजर आ रही है |
8-राजस्थान रॉयल्स :
राजस्थान रॉयल्स में भले ही कोई बड़ा नाम न हो
लेकिन ये टीम सभी टीमों को चौकाने की काबिलियत रखती है राजस्थान रॉयल्स का मध्य
क्रम हमेशा ही मजबूत कड़ी रहा है इस बार भी राजस्थान ने अपने मध्य क्रम पर ही ध्यान
दिया और नीलामी में रोवमैन पॉवेल (7.5 करोड़ ) और शुभम दुबे (5.80 करोड़ ) में
खरीदा |
9- दिल्ली कैपिटल्स :
अगर लिस्ट पर नजर डाली जाये तो दिल्ली कैपिटल्स
ने सबसे बड़ी बोली कुमार कुशाग्र (7.5 करोड़) पर लगायी दिल्ली कैपिटल्स में इंजरी के
बाद रिषभ पन्त की वापसी हुयी लिस्ट में अगर देखा जाये तो रिषभ पन्त को मिलाकर 5 विकेट
कीपर सामिल है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने साफ़ कर दिया की रिषभ पन्त को बतौर
बल्लेबाज टीम में सामिल किया गया है देहली कैपिटल्स ने देशी खिलाडियों पर ज्यादा
भरोशा दिखाया है |
10-किंग्स इलेवन
पंजाब :
किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे बड़ी बोली हर्षल पटेल (11.75) करोड़
लगायी और अपनी बालिंग लाइन को मजबूत किया पंजाब ने भी देशी खिलाडियों पे भरोशा
जताया और नीलामी में सबसे ज्यादा देशी खिलाड़ी खरीदे पंजाब का ये दाव कितना फिट है
ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा |