उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पत्नी के प्रेमी ने पति को उतरा मौत के घाट


 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के  छर्रा थाना के रोमामई गाँव में पत्नी के अवैध संबंधो का विरोध करना भारी पड़ गया पत्नी के प्रेमी ने पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया |

पति को जब अपनी पत्नी के अवैध के सम्बन्धो के बारे में पता चला तो उसने अपनी पत्नी से विरोध जताया साथ ही प्रेमी को बुलाकर उस से भी विरोध जताया इसी बात से बौखालाये प्रेमी ने पति को  बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया  |

छर्रा थाने को जब सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पे पहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम  भेज दिया |

और नया पुराने