तमिलनाडु डीएमडीके पार्टी के नेता विजयकांत का 72 साल की उम्र में निधन


तमिलनाडु के जाने माने लोकप्रिय अभिनेता और राजनेता विजयकांत का निधन हो गया वो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे |

विजय कान्त ने 2005 में डीएमडीके पार्टी की स्थापना की थी 2006 में हुए विधान सभा चुनाव में डीएमडीके पार्टी से जीतने वाले एकलौते उम्मीदवार थे 2009   में हुए लोक सभा चुनाव में डीएमडीके पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली लेकिन उसके बाद पार्टी के अन्दर गुटबाजी की वजह से पार्टी का पतन सुरु हो गया |

विजयकांत तमिलनाडु के मशहूर अभिनेता थे 1991 में आई उनकी मूवी कैप्टन प्रभाकरन ने खूब धमाल मचाया था विजकांत को लोग कप्तान के नाम से पुकारने लगे थे कैप्टन प्रभाकरन में विजयकांत ने मुख्य भूमिका निभायी थी 28 दिसंबर को सुबह उन्होंने अंतिम शांस ली विजयकांत की मौत की खबर सुनते ही पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर दौड़ गयी सभी पार्टी के नेताओ ने विजयकान्त की मौत पर शोक व्यक्त किया है |


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट के माध्यम से शोक व्यक्त किया है उन्होंने लिखा “ तमिलनाडु के दिग्गज अभिनेता ने अपने चमत्कारी प्रदर्शन से लाखों लोगों के दिलो पर राज किया नेता के रूप में वह सेवा के लिए प्रतिबद्ध थे यही वजह है की उन्होंने तमिलनाडु की राजनीत में अपना प्रभाव छोड़ा “|

Narendra Modi Tweet

यहाँ पे आपको बताते चले की विजयकान्त बहुत समय बीमार थे उनको शांस लेने में तकलीफ हो रही थी विजयकांत को वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा गया था कुछ हफ्ते पहले ही उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी थी स्टालिन ने एक्स पर कहा “ विजयकांत को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा में विदायी दी जाएगी |

और नया पुराने