BHU IIT में छात्रा के
संग हुयी हैवानियत पर पूरा देश शर्मशार हो गया था पुलिस ने 2 महीने के बाद तीनों
आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान कुणाल पाण्डेय ,अभिषेक चौहान और सक्षम
पटेल के रूप में हुयी पुलिस ने तीनों आरोपियों पर अपना शिकंजा कशना सुरु कर दिया
है पुलिस आरोपियों पे गैंगस्टर लगाने की तैयारी में है |
पुलिस इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की पैरवी करेगी लंका पुलिस जल्द से जल्द चार्ट शीट कोर्ट में फाइल करेगी |
आईये जानते है
क्या था पूरा मामला :
पीडिता की मदद करने वाले
छात्र और इस केस के एकलौते गवाह उस रात की घटना का जिक्र करते हुए सिहर उठते है
छात्र ने बताया की जिस जगह पे इस घटना को अंजाम दिया गया उसका होस्टल वहा से कुछ
ही दूरी पर है वह खाना खा के वापस होस्टल रहा था की उसे रास्ते में एक लड़का मिलता है जोकि
काफी डरा हुआ था उसने बताया की उसकी दोस्त को कुछ लोग तमंचे के बल पर बुलेट गाड़ी में बैठा के ले गये है |
पीडिता की मदद करने वाले
छात्र ने जब अपने जूनियर छात्र की बात सुनी तो उसे किसी अनहोनी की आशंका होने लगी
तुरंत छात्र ने यूनिवर्सिटी सिक्यूरिटी को सूचना दे के खुद अपने दोस्तों को लेके
छात्रा की तलास करने लगा कुछ देर दुड़ने के पश्चात छात्रा झाडियों में छुपी हुयी
मिली वो बहुत डरी हुई थी थोडा जब उसका डर
खत्म हुआ तब उसने आपबीती बतायी जिसको हम यहाँ पर नही बता सकते |
छात्र ने बताया की घटना
को अंजाम देने के बाद तीनो हैवान वहा से भाग निकले उन तीनों हैवानो ने तमंचे के बल
पर छात्रा को सूनशान जगह ले गये और फिर हैवानियत की तीनो हैवानो ने उसका फोन पहले
ही छीन लिया था उन तीनो हैवानो के जाने के बाद छात्रा ने चिल्लाकर मदद की गुहार लगायी लेकिन
किसी ने भी उसकी मदद नहीं की |
छात्रा ने पुलिस को ये भी
बताया की तीनो हैवान तमंचे के बल पर उसे सूनसान जगह ले गये और उसका वीडियो भी
बनाया 2 महीने तक पुलिस ने रात दिन कड़ी मेहनत कर के तीनों दर्रिन्दो को पकड़ ही लिया
अब पुलिस इनको कठोरतम दंड दिलाने का
प्रयाश कर रही है |