उत्तर प्रदेश समेत देश भर में HIT AND RUN कानून का जम कर विरोध देश भर में चक्का जाम


 

उत्तर प्रदेश समेत हिट एंड रन कानून का जम कर विरोध हो रहा है कई जिलो में बस और ट्रक चालको ने प्रदर्शन किया आज ट्रक मालिकों ने चक्का जाम का ऐलान किया है ट्रक मालिकों के अलावा बस मालिकों ने भी चक्का जाम का ऐलान किया है  |

आईये जानते है क्या है HIT AND RUN कानून :

केंद्र सरकार ने एक नया कानून पास किया है हिट एंड रन इस कानून में दस साल की सजा और 10 लाख जुर्माना का प्रावधान किया गया है |


इस कानून के आते ही पूरे देश में ट्रक और प्राइवेट बस मालिकों ने चक्का जाम का ऐलान कर दिया यहा तक सरकारी बस ड्राईवरो ने भी बसों को हाईवे पे खड़ा कर दिया कानून के विरोध प्रदर्शन में आम आदमियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है कई जगह लोग रात में बसों का इंतजार करते नजर आये |

हड़ताल से करोडों का नुकसान :

हड़ताल की वजह से करोडों का नुक्सान बताया जा रहा है कई शहरों में ट्रक ड्राइवरों ने ट्रक को हाईवे पे ही खड़ा कर दिया वही पे बस ड्राईवर भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी बसों को हाईवे पे लगा | प्राइवेट चालकों ने ई-रिक्सा और ऑटो से जबरन यात्रियों को नीचे उतार दिया जिस यात्रियो कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा |

कई जगह रोड जाम से फसी एम्बुलेंस :

हड़ताल और कई जगह भारी जाम होने की वजह से कई एम्बुलेंस जाम में फस गयी चक्का जाम किये ड्राईवरो ने एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया हेल्थ विभाग के आला अधिकारियों ने पुलिस विभाग को जानकारी दी तब जाके एम्बुलेंस जाम से बहार निकला गया |

हड़ताल की वजह से कई सहरों में सब्जी की आवक बंद हो गयी जिस से की सब्जी के दामों में  उछाल देखने को मिली खास कर पूरा एनसीआर हड़ताल की चपेट में आ गया |

और नया पुराने