उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक घटना सामने आयी है जिसमे
की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने एक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ करने का गम्भीर आरोप
लगाया है इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने भी प्रोफेसर के ऊपर शोषण करने का
आरोप लगाया है |
सभी पीड़ित छात्राओं ने SP को लिखित तहरीर दी है पुलिस ने इस
मामले को बहुत ही गम्भीरता से लिया है और जांच में जुट गयी है ये पूरा मामला मोनाड
यूनिवर्सिटी का है जिसका एक वीडियो भी वायरल है |
हापुड़ : योगी राज में छात्राए भी नहीं है सुरक्षित
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 6, 2024
मोनाड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप
मोनार्ड यूनिवर्सिटी की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया आरोप
छात्राओं ने लगाया शोषण का आरोप एसपी को दी तहरीर
मामले मे पुलिस कर कर रही है जांच
कोतवाली पिलखुवा स्थिति प्रसिद्ध… pic.twitter.com/Ife5vIAtc0