keptown में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में
जसप्रीत बुमराह (61 रन 6-विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने साऊथ अफ्रीका
को 7 विकेट से हरा दिया दूसरे दिन अफ्रीकी बल्लेबाज ज्यदा कुछ खास नहीं कर पाए और
न ही बड़ी बढत बना पाये |
सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट में अफ्रीका
ने भारत को एक पारी और 32 रन की शर्मनाक शिकस्त दी थी लेकिन keptown में भारतीय
टीम ने वापसी की और साऊथ अफ्रीका को उसी के मैदान में करारी शिकस्त देकर ये दिखा
दिया की वो टेस्ट में आज भी नंबर 1 है |
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान:
keptown में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा की हम यहा सीरीज जीतना पसंद करते पिच के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा की जो कुछ भी हुआ वो सबने देखा ये बहुत ही खतरनाक पिच थी लेकिन मुझे इस तरह की पिच पर खेलने से कोई परहेज नही है लेकिन जब दूसरी टीमे भारत आती है तो वो पिच पर बहुत कुछ बोलती है रोहित ने कहा भारतीय पिच दूसरे दिन से ही टर्न लेना सुरु कर देती है दूसरी टीमे धुल और दरारों की बात करने लगती है पिच को लेकर टतस्य रहना बहुत आवश्यक है इस बात पर मैच रेफरी को ध्यान देना चाहिए
|🗣️🗣️ We can take a lot of pride from this series.#TeamIndia Captain Rohit Sharma talks about the importance of bouncing back hard and winning their first ever Test in Cape Town 👌👌#SAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/JFB5wr27xs
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी:
भारतीय गेंदबाजी :
इंडिया दूसरी पारी :
साऊथ अफ्रीका गेंदबाजी :