उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग:जौनपुर पुलिस ने गैंगस्टर की एक करोड़ की सम्पति की कुर्क


 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडिह गांव के एक गैंगस्टर पर पुलिस ने बहुत बड़ी कार्यवाही की है गैगस्टर द्वरा अवैद तरीके से अर्जित सम्पति को कुर्क कर लिया सम्पति करीब एक करोड़ की बतायी जा रही है फिलहाल आरोपी जेल में बंद है |


बताया जाता है की आरोपी तीन दसक से संस्थान के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाने का काम कर रहा था ये सारा खेल जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र की आड़ में धर्मांतरण  करवाया जा रहा था इसमे कई ईसाई मिशनरी का भी सहयोग था इसी सहयोग की वजह से धर्म परिवर्तन तीन दशको से चल रहा था कुर्की के वक्त पुलिस ने पहले मुनादी करवाई संपत्ति को जिला प्रशासन के आदेश पर कुर्क किया गया  तहसीलदार नायब तहसीलदार व पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे | 

और नया पुराने