उत्तर प्रदेश के जौनपुर
जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडिह गांव के एक गैंगस्टर पर पुलिस ने बहुत बड़ी
कार्यवाही की है गैगस्टर द्वरा अवैद तरीके से अर्जित सम्पति को कुर्क कर लिया
सम्पति करीब एक करोड़ की बतायी जा रही है फिलहाल आरोपी जेल
में बंद है |
जौनपुर : प्रशासन व पुलिस की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 10, 2024
गैंगस्टर के आरोपी की 1 करोड़ की संपत्ति को मुनादी कराकर कुर्क
आरोपी 3 दशक से संस्थान के नाम पर करा रहा था धर्मांतरण
जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र की आड़ में धर्मांतरण
ईसाई मिशनरी के सहयोग से धर्म परिवर्तन
मामले में… pic.twitter.com/lnWT2Aczsl
बताया जाता है की आरोपी
तीन दसक से संस्थान के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाने का काम कर रहा था ये सारा खेल जीवन
ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र की आड़ में धर्मांतरण करवाया जा रहा था इसमे कई ईसाई मिशनरी का भी
सहयोग था इसी सहयोग की वजह से धर्म परिवर्तन तीन दशको से चल रहा था कुर्की के वक्त
पुलिस ने पहले मुनादी करवाई संपत्ति को जिला प्रशासन के आदेश पर कुर्क किया गया तहसीलदार नायब तहसीलदार व पुलिस अधिकारी मौके पर
मौजूद रहे |