उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग –Mirjapur आवारा कुत्ते का आतंक खेत में काम कर रही महिला को नोंच नोंच कर मार डाला


 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुयी है खेत में काम कर रही महिला पर एक आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया और महिला को नोंच कर मार डाला महिला के साथ खेत में काम कर रहे पति ने महिला को बचाने का प्रयाश किया लेकिन कुत्ते ने महिला के पती को भी नोंचकर घायल कर दिया |

यह घटना मिर्जापुर देहात कोतवाली के भटौली गंगा नदी का बतया जा रहा है कुत्ते ने हमला उस वक्त किया जब किसान दम्पती शुक्रवार को गंगा नदी के बीच कटरी में काम कर रहे थे |

बताया जाता है की कुत्ते ने पहले महिला को गिरा दिया फिर उसके पूरे चेहरे को नोंच डाला जिससे महिला की मौके पे ही मौत हो गयी बचाने आये महिला के पति को भी नोंचकर घायल कर दिया |

इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने आवारा कुत्ते को लाठी डंडो से पीट पीट कर मार डाला देर शाम परिवारीजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया  

और नया पुराने