Crime News kanpur :
उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर से एक बड़ी खबर
सामने आ रही है जहा पे एक जिन्दा बुजुर्ग को एक गत्ते में भर कर नाले में फेक दिया
गया जिससे बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी इस घटना का खुलासा CCTV के एक वीडियो
फुटेज से हुआ घटना के बाद बुजुर्ग का बेटा बुजुर्ग को नाले से निकाल कर हॉस्पिटल
ले गया जहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया |
टेंट हाउस में
काम करता था बुजुर्ग 21 दिसंबर को मिला शव :
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग : kanpur में जिन्दा बुजुर्ग को गत्ते में भर कर नाले में फेका बुजुर्ग की मौत सोशल मीडिया पे वीडियो वायरल pic.twitter.com/CuxogTWdQM
— CRIMESTORYKANPUR (@crimestory123) January 7, 2024
बताया जा रहा है की मृतक बुजुर्ग बहुत समय से
टेंट हाउस में काम कर रहा था 21 दिसंबर को बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला था
शायद बुजुर्ग की मौत का खुलासा नहीं होता अगर CCTV फुटेज न मिलता CCTV फुटेज में
दो लोग बुजुर्ग को फेकते हुए दिख रहे है लेकिन यहा सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है
की हत्या का खुलासा पुलिस ने नहीं बल्कि मृतक के बेटे ने किया ये पूरा मामला
डीसीपी साउथ जोन के बर्रा थानाक्षेत्र का है |