कनाडाई PM अक्सर विदेशों में सुर्खियों में रहते
है कभी भारत के खिलाफ उल्टे सीधे बयान देके या खालिस्थानीयों का समर्थन कर के
लेकिन इस बार वो फिर एक बार सुर्खियों में है |
कनाडाई pm का बुरी खबरें पीछा छोड़ने का नाम ही
नहीं ले रही है एक बार फिर उनको पूरी दुनिया के सामने सर्मशार होना पड़ा |
अबकी बार उनके विमान ने उनको एक बार फिर धोखा दे
दिया जब वो छुट्टी मनाने परिवार के साथ जमैका गये थे , ये उनके साथ पहली बार नहीं
हुआ है |
2016 कनाडाई pm
की बेल्जियम यात्रा
अक्टूबर 2016 को जब कनाडाई pm बेल्जियम यात्रा
पे गये थे तब भी उनका विमान आधे घंटे की उड़ान के बाद ख़राब हो गया था और उनको वापस
ओटावा लौटना पड़ा था आपको यहा बता दे की कनाडाई pm जो विमान इस्तेमाल कर रहे है वो
लगभग 37 साल पुराना है |
G-20 समिट भारत
2023
अभी पिछले साल भारत में हुए G-20 समित में भी उनका विमान धोखा
दे गया था और उनको 36 घंटे तक भारत में ही रुकना पड़ा था हलाकि भारत ने उनको मदद की
पेशकश की थी लेकिन कनाडाई pm ने मना कर दिया था और उनको 2 दिनों तक भारत में ही
रुकना पड़ा था |
विमान खराब होने की वजह से उनके अपने ही देश के
लोगों ने खूब मीम बनाये थे विदेशी मीडिया ने भी उनको खूब कवरेज दी थी जस्टिन टूडो के
विमान का आलम ये है की वो विमान के technician को साथ लेके चलते है इसी के कारण
विमान जमैका में दोबारा ठीक किया गया तब जाके कनाडाई pm ने अपने परिवार के साथ
उड़ान भरी |
कनाडाई pm 26 दसंबर को
जमैका स्थिति रिसोर्ट रवाना हुए थे और गुरूवार को वापस कनाडा लौटे है |
2
जनवरी को विमान में खराबी का पता लगा :
जिस विमान से कनाडाई pm
सपरिवार जमैका गये थे उसमे तकनीकी खराबी का पता 2 जनवरी को लगा इसके बाद कनाडा से
इस विमान की देख रेख करने वालों की एक टीम जमैका आई तब जाके ये विमान टीक हो पाया |