RSA VS IND : मोहम्द सिराज की आग उगलती गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका 55 रनों पर ढेर


इंडिया ने अपने साऊथ अफ्रीका दौरे में दूसरे टेस्ट में साऊथ अफ्रीका को पहले ही दिन महज 55 रनों पर समेट दिया साऊथ अफ्रीका ने केपटाउन की पिच पर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन साउथ अफ्रीका का निर्णय उस वक्त गलत साबित हुआ जब मो.सिराज की आग उगलती गेंदों के सामने कोई भी अफ्रीकन बल्लेबाज टिक नहीं पाया |

साउथ अफ्रीका 23.2 ओवर में 55 रन बना कर आल आउट हो गयी मो.सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी 2-2 विकेट लेकर सिराज का अच्छा साथ दिया |


साउथ अफ्रीका के 9 बल्लेबाज दोहरे अंकों का भी आंकड़ा पार नही कर पाए और पूरी अफ्रीकन टीम अपनी पहली पारी में 55 रनों पर आल आउट हो गयी |


इंडिया गेंदबाजी :



इंडियन प्लेयिंग इलेवन :

Rohit Sharma (c), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna, Mukesh Kumar |



 

और नया पुराने