keptown में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला भारतीय तेज गेंदबाज मो.सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते अफ्रीका की पूरी टीम 55 रन पर आल आउट हो गयी मो.सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट चटकाये |
जवाब में भारत ने जब अपनी पहली पारी सुरु की तो
दर्शको को भारत से एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने करारा
जवाब देते हुये भारतीय टीम को 34.5 ओवर में 155 रन के स्कोर पर समेट कर भारत को
बड़ी बडत लेने से रोक दिया |
भारत की पहली पारी का स्कोर एक समय 153 रन पर 4
विकेट था लेकिन लुंगी नगिदी और रबादा की गेंदबाजी के आगें पूरी भारतीय टीम 153 पर
ही आल आउट हो गयी पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी
में 63 रन पर 3 विकेट गवा दिए इस तरह कुल मिलाकर पहले दिन 23 विकेट गिरे |
7 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये :
दुसरे टेस्ट के पहले दिन सात बल्लेबाज शून्य पर
आउट हुये साउथ अफ्रीका की तरफ से एक बल्लेबाज शून्य पर आउट हुआ तो वही भारत की तरफ
से 6 बल्लेबाज कोई रन नही बना सके श्रेयस सहित 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ड्रेसिंग
रूम पहुच गये |
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी को सभल कर खेलने की कोशिस की लेकिन लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 2 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के सारे समीकरण बिगाड़ दिए |
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी:
भारतीय गेंदबाजी :
साउथ अफ्रीका प्लेयिंग इलेवन :
Dean Elgar (c), Aiden Markram, Tony de Zorzi, Tristan Stubbs, David
Bedingham, Kyle Verreynne (wk), Marco Jansen, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada,
Nandre Burger, Lungi Ngidi |