Noida से एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे
जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो noida के महर्षि विवि कैंपस का है
इस वीडियो में देखा जा सकता है की तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने तीन छात्राओं
को जोरदार टक्कर मार कर वहा से आगें बड जाती है टक्कर में घायल हुयी तीनो छात्राओं
को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
वीडियो सोर्स : सोशल
मीडिया
फॉर्च्यूनर कार में सवार लोग कार को थोड़ा आगे खड़ी कर के
मौके ए वारदात से फरार हो गये सेक्टर -39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार को जब्त कर
लिया है पुलिस वाहन चालक व वाहन स्वामी की तलाश में जुट गयी है |