KANPUR IIT NEWS : कानपुर IIT से M-TECH कर रहे मेरठ के छात्र ने पंखे से लटककर कर ली आत्महत्या


कानपुर IIT से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जहा पर M-TECH कर रहे छात्र ने अपने हास्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना से पूरे IIT परिसर में शोक की लहर है |

ये घटना बुधवार की है IIT कानपुर से M-TECH कर रहे मेरठ के छात्र ने देर रात पंखे में फंदा लगा कर फंदे से झूल गया फंदे से लटक रहे छात्र को दूसरे छात्र ने नीचे उतरा और आनन फानन में हास्पिटल ले गये जहा डॉक्टरों ने स्टूडेंट को मृत घोषित कर दिया |

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया :

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सहपाठी छात्रों ने बताया की हाल ही में हुए एग्जाम में परफॉरमेंस ख़राब होने की वजह से छात्र तानव में रहता था ,पुलिस छात्र के घर वालों को सूचित कर दिया है .

विकास कुमार मीना मूल रूप से मेरठ के निवाशी थे :

IIT कानपुर से M-TECH कर रहे 31 वर्षीय विकाश कुमार मीना मूल रूप से मेरठ के रहने वाले थे वो सभी सहपाठियों के बीच बहुत ही प्रिय थे |

कल्याणपुर पुलिस ने क्या बताया :

कल्याणपुर पुलिस के अनुशार जब बहुत देर तक विकास के कमरे में कोई हलचल नही हुयी तो दूसरे छात्रों ने कमरे में झाँक कर देखा इसके बाद उनको घटना की जानकारी हुई |

 

 

और नया पुराने