NOIDA NEWS- उत्तर प्रदेश के noida में बदमासों
ने एक युवक की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गये .
noida में लगातार क्राइम बड़ता जा रहा है यहा
बदमासों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है noida के बछेड़ा गांव के पास
युवक को रोक कर गोली मार दी वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे घटना स्थल से
फरार हो गये हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पे पहुच गये हत्या
की सूचना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी |
ग्रेटर
नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास की घटना :
यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के घोडी बछेड़ा गांव
के पास घटी सूचना मिलने के बाद कई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुच चुके है दादरी थाना
प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम
मौके पर पहुच चुकी है |
युवक
की बाईक को ओवर टेक कर के मारी गोली :
जानकारी के मुताबिक युवक
बाईक से कही जा रहा था तभी पीछे से दो बदमाशों ने युवक की बाईक को ओवर टेक किया और
कमर में दो गोलियां दाग दी गोली लगने से युवक की बाईक फिसल गयी और युवक करीब बीस
मीटर फिसलता चला गया और उसकी मौके पे ही मौत हो गयी फ़िलहाल पुलिस टीम जांच में जुट
गयी है |