National Girls Child day- के मुख्य बिंदु
• 24 जनवरी को हर साल
महिलओं को अपने सम्मान और अधिकारों के
प्रति जागरूक करने के लिए National
Girls Child day मनाया जाता है |
• 24 जनवरी को भारत
में National Girls Child
day के तौर पर मनाने की शुरुआत हुई. तब से ये दिन हर साल 24 जनवरी को
सेलिब्रेट किया जाता है.
• 24 जनवरी 1966 को भारत की पहली
महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सपथ
ली थी |
• साल 2008 में महिला
कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 जनवरी को National Girls Child day मनाने की घोषणा
की गयी |
National Girls
Child day भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को सपथ ली थी
इसी के साथ पूरे विश्व में महिलओं और पुरुषों के बीच हो रहे भेद-भाव को करारा जवाब
मिला था |
National
Girls Child day- मनाने का मकसद :
पूरे विश्व में महिलाओं के प्रति हो रहे भेद-भाव को देखते
हुए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत ने 2008 को National Girls Child day मनाने की घोषणा
की |
भारत सरकार ने बेटियों के लिए चलायी कई योजनाये :
बेटियों को सशक्तल बनाने के लिए भारत सरकार भी तमाम प्रयास
कर रही है. इसके लिए बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, सुकन्यास समृद्धि योजना, महिला सम्मासन बचत पत्र जैसी तमाम योजनाएं चलाती है |
अभी भी कई स्थानों पर महिला कल्याण हेतू कार्य करने की
जरुरत है ,भारत ने अपने देश
में महिलाओं पर हो रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीणन को रोकने के लिए कई कठोर कानून
बनाये है |