Neta ji subhash Chandra bose jayanti : 23 जनवरी नेता जी की जयंती पर देश वाशियों ने किया नमन


 

Neta ji subhash Chandra bose jayanti : 23 जनवरी नेता जी की जयंती पर देश वाशियों ने किया नमन

Neta ji subhash Chandra bose jayanti : नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की आज जयंती है सारा देश महान स्वत्रन्त्रा संग्राम सेनानी के देश प्रति किये गये महान कार्यो और उनके अधभुत शौर्य के लिए याद कर रहा है |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनको याद करते हुए कहा की नेता जी सुभाष चन्द्र बोस भारत माता के वीर सपूत थे नेता जी ने पूरे देश को एक जुट किया और अंग्रेजों के खिलाफ मजबूती से लड़े |

मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा की नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश के युवओं को उर्जावान किया और आंदोलन के दौरान उन्होंने युवाओ को एकजुट करके विदेशी ताकतों के खिलाफ लड़ने की प्रेणना दी |

और नया पुराने