Sania Mirza and Shoaib Malik divorce News –तलाक सानिया मिर्जा ने दी एक्स पति को बधाई



 

बहुत दिनों से मीडिया में ये अटकले लगायी जा रही थी की सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर के बीच कुछ सही नही चल रहा है सानिया मिर्जा की फॅमिली आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दिया और बताया की तीन महीने पहले सानिया मिर्जा का उनके पति शोयब मालिक से तलाक हो चूका है |

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अभिनेत्री सना जावेद को चुना अपना जीवन साथी :

सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद शोयब मालिक ने फिल्म अभिनेत्री सना जावेद को अपना हमसफर बना लिया शोयब मालिक ने अपने निकाह की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की |

शोयब मालिक की तीसरी शादी पर मिर्जा फैमिली बयान सामने




अब शोयब मालिक की तीसरी शादी पर मिर्जा फैमिली का  बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा की कुछ महीने पहले दोनों का तलाक हो चूका है लेकिन अभी तक ये चर्चा का विषय बना हुआ है की तलाक की असली वजह क्या है |

हलाकि सानिया मिर्जा ने अपनी लाइफ को दूसरोँ छुपा कर ही रखा मीडिया के सामने वो बहुत कम ही आती तालाक के बाद उन्होंने शोयब को नयी लाइफ शुरू करने की बधाई दी है |

 

और नया पुराने