उत्तर प्रदेश का 2024 का
बजट बस कुछ ही देर में पेश होने वाला है ये बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का
तीसरा बजट है cm योगी के आवास पर हुयी मीटिंग में बजट को मंजूरी मिली |
UP-budget
को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेगें :
आज uttar pradesh का बजट
पेश होने वाला है जिसे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेगें ये up सरकार का सबसे
बड़ा बजट है जो की कुछ ही देर में पेश होने वाला है |
बजट में महिलओं,किसानों
और युवा वर्ग पर फोकस किया गया है जिसका आकार करीब 8 लाख करोड़ है |
2024 -
UP-BUDGET-उत्तर
प्रदेश प्रधानमंत्री जनधन योजना को लागू करने में प्रथम स्थान पर
योगी सरकार प्रधानमंत्री
जनधन योजनों को लागू करने में देश में पहले स्थान पर है वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
के अनुशार 19000 से अधिक बैंक शाखाओं तथा अन्य बैंकिंग तरीको से लोगों को सुभीधाये
उपलब्द करवाई जा रही है |
उत्तर प्रदेश में करीब 9
करोड़ खाते है जिसकी वजह से जनधन खातों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है जीवन
ज्योति बीमा के तहत उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है |
अटल पेंशन योजना में भी
उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है अटल पेंशन योजना के तहत अब तक करीब 1
करोड़ 19 लाख नामांकन हुए है |
ब्लाक
स्तर पर किये जा रहे कई सुधार :
वित्तमंत्री ने बताया की
ब्लाक स्तर पर कई बदलाव किये गये है जिनमे की प्रदेश के 117 विकाशखण्डो में 124
ग्रामीण स्टेडियम और बड़े हालों का निर्माण
कार्य किया गया है
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हम सब जानते हैं कि आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा बजट अब तक का उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है... सात लाख की सीमा को पार किया है... 2023-24 की तुलना में बजट में 6.7% की वृद्धि की गई है... यह बजट… pic.twitter.com/Qhu4Jnlxbe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
2024 -
UP-BUDGET-महिलओं
की पेंशन बढी :
सुरेश खन्ना ने बताया 2024
के बजट में निराआश्रित महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी की गयी है जिस से उनका जीवन
सुखमय हो सके सरकार महिलाओं और किसानों पर
खास ध्यान दे रही है |