2024 - UP-BUDGET –उत्तर प्रदेश बजट में किसानों और महिलओं पर किया ध्यान केन्द्रित

2024 - UP-BUDGET –उत्तर प्रदेश बजट में किसानों और महिलओं पर किया ध्यान केन्द्रित

 

उत्तर प्रदेश का 2024 का बजट बस कुछ ही देर में पेश होने वाला है ये बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट है cm योगी के आवास पर हुयी मीटिंग में बजट को मंजूरी मिली |

UP-budget को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेगें :

आज uttar pradesh का बजट पेश होने वाला है जिसे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेगें ये up सरकार का सबसे बड़ा बजट है जो की कुछ ही देर में पेश होने वाला है |

बजट में महिलओं,किसानों और युवा वर्ग पर फोकस किया गया है जिसका आकार करीब 8 लाख करोड़ है |


2024 - UP-BUDGET-उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री जनधन योजना को लागू करने में प्रथम स्थान पर

योगी सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजनों को लागू करने में देश में पहले स्थान पर है वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुशार 19000 से अधिक बैंक शाखाओं तथा अन्य बैंकिंग तरीको से लोगों को सुभीधाये उपलब्द करवाई जा रही है |

उत्तर प्रदेश में करीब 9 करोड़ खाते है जिसकी वजह से जनधन खातों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है जीवन ज्योति बीमा के तहत उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है |

अटल पेंशन योजना में भी उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है अटल पेंशन योजना के तहत अब तक करीब 1 करोड़ 19 लाख नामांकन हुए है |


ब्लाक स्तर पर किये जा रहे कई सुधार :

वित्तमंत्री ने बताया की ब्लाक स्तर पर कई बदलाव किये गये है जिनमे की प्रदेश के 117 विकाशखण्डो में 124 ग्रामीण स्टेडियम  और बड़े हालों का निर्माण कार्य किया गया है

2024 - UP-BUDGET-महिलओं की पेंशन बढी :

सुरेश खन्ना  ने बताया 2024 के बजट में निराआश्रित महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी की गयी है जिस से उनका जीवन सुखमय हो सके सरकार  महिलाओं और किसानों पर खास ध्यान दे रही है |

 

 

 

 

 

और नया पुराने