फ़ोन पे पर अकाउंट
कैसे बनाये -:
अगर आप ये जानना और सीखना चाहते है की phone pay
क्या है और ये कैसे काम करता है आप किस तरह से घर बैठे अपने दोस्तों या घर वालो को
पैसे ट्रान्सफर कर सकते है तो आज हम आपको यहा पर यही सिखायेगे |
अभी तक हम लोगों को जब भी पैसे भेजने या निकालने
होते थे तो हम लोगो को बैंक में लम्बी लाइन लगानी होती थी या फिर एटीएम का सहारा
लेना पड़ता था वैसे एटीएम बड़े शहरों में तो मिल जाता था लेकिन छोटे कस्बो या गावों
में नहीं होता था |
लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का आविष्कार हुआ
वैसे वैसे हम लोगों की लाइफ स्टाइल में बदलाव आने लगे उन्ही में से एक है मनी
ट्रान्सफर जब हम कही बहार जॉब कर रहे होते थे और घर वालो को पैसा भेजना होता था तो
हमे बहुत सी मुश्किलो का सामना करना पड़ता था |
आईये जानते है
फ़ोन पे (PHONE PAY) क्या है और ये कैसे कार्य करता है :
फ़ोन पे एक थर्ड पार्टी ऑनलाइन बैंकिंग एप है
जिसके जरिये हम लोग ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है जैसे –मोबाइल रिचार्ज ,DTH रिचार्ज
पैसे ट्रान्सफर बिजली का बिल जमा करना, ट्रेन टिकेट बुक करना और भी बहुत सारी चीजे
जिन्हें हम कर सकते है |
चलिए शुरु करते
है फ़ोन पे पर अकाउंट बनाना :
1-फ़ोन पे चलने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए फिर आपको प्ले स्टोर में जाना है जहा पर हमको फ़ोन पे PHONE PAY इंस्टाल करना है फ़ोन पे इंस्टाल होने के बाद आपके फ़ोन में एक OTP आयेगी जैसा की आपको चित्र के माध्यम से समझाया जा रहे जिस फ़ोन में फ़ोन पे इंस्टाल कर रहे है वो उस फोन में वही नंबर होना चाहिये जिस पे आप otp मगा रहे है |
proceed पर जब click करेगें तो 6 degit की otp
आयेगी जो अपने आप वेरीफाई हो जाएगी जैसा की आप चित्र में देख रहे है |
2-LOCATION
सेलेक्ट करे :
नीचे दिए गये
चित्र को देखे क्यों की अभी आपका फ़ोन पे पैसे ट्रान्सफर करने के लिए तैयार नही हुआ
है otp वेरीफाई होने के बाद एक दूसरा पेज आएगा जहा पर आपको लोकेशन सेलेक्ट करनी है
|
3-PHONE PAY में
बैंक अकाउंट को जोड़े :
लोकेशन वेरीफाई होने के बाद अब तीसरा process
होता है बैंक का खाता नंबर जोड़ना आपको फ़ोन पे के main पेज पर ADD ACCOUNT का आप्शन दिखेगा जहा पर आपको अपना बैंक अकाउंट
select करना है सबसे पहले तो आपको अपनी बैंक सेलेक्ट करनी है जैसे SBI,HDFC ,BOB
जो भी बैंक हो आपको सेलेक्ट कर लेनी है यहा पे एक बात का ध्यान रखना है की बैंक
खाते में मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए जिस से अकाउंट अपने आप ले लेगा |
4-UPI(Unified
Payment Interface) पिन को सेट करना :
इसके लिये आपको UPI पिन Setup जाना होगा उसके
बाद अपने atm की सारी डिटेल्स भरनी है ATM डिटेल्स- ATM कार्ड के लास्ट
के 6 अंक, ATM कार्ड के Expire Date उसके बाद 6 अंक या 4 अंको
का एक UPI पिन सेट करें एक बार UPI पिन कन्फर्म होने का बाद आपका
अकाउंट फ़ोन पे से जुड़ जायेगा इसके बाद आप बिना कही जाये पैसे का लेनदेन कर सकते है
लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखनी है की अपना पिन किसी से शेयर नही करना है |