POONAM PANDEY NEWS :पूनम पाण्डेय की डेथ वाली घटिया हरकत पर भड़की एकता कपूर


 

पूनम पाण्डेय की एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी जिसमे पूनम पाण्डेय की कैंसर डेथ होना बताया जा रहा था लेकिन पूनम पाण्डेय ने  सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमे डेथ वाली खबर को जूठ बताया है |


पिछले 24 घंटे से सारे मीडिया में चल रही पूनम पाण्डेय की मौत की खबरों का अंत हो गया पूनम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा की वह जिन्दा है और मै आप सभी की भावनाओं की कद्र करती हूँ |

जैसे ही पूनम पाण्डेय ने वीडियो शेयर किया तो लोग हैरान रह गये यहाँ तक की एकता कपूर ने पूनम पाण्डेय को कड़ी लताड़ लगा दी और कहा की पूनम पाण्डेय के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए |

ये भी पढ़े : POONAM-NEWS : पूनम पाण्डेय के निधन से fans को यकीन नहीं हो रहा है


POONAM PANDEY ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं समझती हूं कि सर्वाइकल कैंसर के कारण मेरी कथित मौत की खबर को पचाने में सिर्फ एक मिनट का समय लगा है। पिछले 24 घंटे से दुनिया भर की ओर से मेरे लिए जो चिंता व्यक्त की गई है, मैं उसकी सराहना करती हूं।



और नया पुराने