फोटो आभार ट्विटर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता और देश के सातवे
उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया लालकृष्ण
आडवाणी 2002 से 2004 तक अटल बिहारी की सरकार में उप-प्रधानमंत्री का कार्यभाल सभाल
चुके है
मुख्य बिंदु :
1-लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू
सिंधी परिवार में हुआ था।
2-लाल कृष्ण आडवानी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों
में से एक थे |
3- लालकृष्ण आडवाणी
2002 से 2004 तक अटल बिहारी की सरकार में उप-प्रधानमंत्री का कार्यभाल सभाल चुके
है |
pm मोदी ने ट्विटर पर भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की
उन्होंने कहा की भारत के विकास में उनका योगदान अमूल्य है उनका जीवन हमेशा ही
जमीनी स्तर से जुडा रहा बतौर उप-मुख्यमंत्री उनका योगदान हमेशा याद किया जायेगा |