यशस्वी जायसवाल-pic –credit BCCI
IND vs ENG-दुसरे दिन की पहली पारी
में भारत ने 396 रन बनाये भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल
टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया
विशाखापत्तनम के डॉ.
वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है ये पांच
मैचों की सीरीज का दूसरा मैच है भारत अभी 0-1 से सीरीज में पीछे चल रहा है |
अगर भारत के खेल पर नजर
डाले तो भारत ने अच्छी सुरुआत की है जैसवाल के दोहरे सतक से भारत की मैच पर बहुत
ही मजबूत पकड़ है अब देखना ये है की गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते है |
भारत की तरफ से जैसवाल ने
209 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी नही पार कर सका भारत के
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और अब इन
दोनों को टीम से बाहर किया जा सकता है क्योकि अगर इनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो
टेस्ट में कुछ खास नही कर पाए है अभी तीसरे टेस्ट के लिए टीम का चयन होना बाकी है |