Kanpur road accident : सड़क हादसे में कार पलटी 4 बच्चों समेत छ : की दर्दनाक मौत

Kanpur road accident : सड़क हादसे में कार पलटी 4 बच्चों समेत छ : की दर्दनाक मौत

 

5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक दर्दनाक सड़क  हादसा हुआ जिसमे चार बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गयी हादसे की वजह ख़राब मौसम बताया गया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है.

Kanpur road accident : सड़क हादसे में कार पलटी 4 बच्चों समेत छ : की दर्दनाक मौत

UP NEWS KANPUR: कानपुर देहात में बड़ा रोड हादसा हुआ जिसमे 4 बच्चों समेत छ: लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी बताया जाता है की कार इटावा रोड से कानपुर की ओर जा रही थी ख़राब मौसम होने के कारण कार ने अपना संतुलन खो दिया और कार एक नाले में जा गिरी कार के दरवाजे नही खुलने के कारण कार में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी |


ये हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग एक तिलक समारोह से आ रहे थे लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से कार के ड्राईवर ने अपना संतुलन खो दिया और कार 15 फिट गहरी खायी में जा गिरी जिसमे पानी भरा हुआ था बताया जा रहा है की 2 बच्चों को उसके पिता ने शीशा तोड़ के बहार निकाल दिया लेकिन खुद बहार नहीं निकल पाए दोनों बच्चे कार की छत पे चढ़ कर बचाने की आवाज लगा रहे थे लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से जल्दी कोई पहुच नहीं सका |

Kanpur road accident : सड़क हादसे में कार पलटी 4 बच्चों समेत छ : की दर्दनाक मौत


जब तक ग्रामीण पहुचे तब तक सभी की मौत हो चुकी थी कार को ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बहार खीचा और सभी को बहार निकाल कर एम्बुलेंस को फोन किया ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |



Buy from amazone bumper discount here so ready for buy
और नया पुराने