Under-19-World-Cup: साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम लगातार पांचवी बार फाइनल में

Under-19-World-Cup: साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम लगातार पांचवी बार फाइनल में

                                         Pic-क्रेडिट-BCCI

Under-19-World-Cup : भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सेमीफायनल में 2 विकेट से हराया

Under-19-World-Cup में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर लगातार पांचवी बार फाइनल में प्रवेश किया जीत के हीरो कप्तान उदय और सचिन रहे उदय ने 81 और सचिन ने 96 रन की पारी खेली

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 245 रन का टारगेट दिया जिसे भारत ने 8 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और रिकॉर्ड पांचवी बार फाइनल में पहुचा |

Under-19-World-Cup: साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम लगातार पांचवी बार फाइनल में

अगला सेमीफायनल  पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जायेगा इसी से इस मुकाबले के बाद पता चलेगा की भारतीय टीम से फायनल कौन सी टीम खेलेगी |



Under-19-World-Cup: की मुख्य बिंदु :

भारतीय टीम रिकॉर्ड नौवी बार फायनल में पहुची |

भारतीय टीम लगातार पांचवी बार फायनल खेलेगी |

पहली बार किसी टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 200 रन का आंकड़ा पार किया इस से पहले कोई टीम 200 रन के आस पास भी नही पहुची |

ये भी पढ़े : IND VS ENG-TEST SERIES

Under-19-World-Cup: ind-19-vs-sa-19 :

साउथ अफ्रीका द्वरा दिए गये 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय लड़खड़ा गयी भारत ने 32 रन के स्कोर पर चार विकेट गवा दिए लेकिन उदय सहारन और सचिन ने एक बार फिर भारतीय टीम को संकट की इस घड़ी से उबारा और भारतीय टीम को जीत दिलायी |

Under-19-World-Cup: साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम लगातार पांचवी बार फाइनल में


भारतीय टीम रिकॉर्ड नौवी बार फायनल में पहुची : आईये जानते है कब कब भारतीय टीम फायनल में पहुची

 

वर्ष

कप्तान

परिणाम

2000

मो.कैफ

6 विकेट से जीत

2006

रविकांत शुक्ला

38 रन से हार

2008

विराट कोहली

12 रन से जीत

2012

उन्मुक्त चन्द

6 विकेट से जीत

2016

इशान किशन

5 विकेट से हार

2018

पृथ्वी शा

8 विकेट से जीत

2020

प्रियम गर्ग

3 विकेट से हार

2022

यश ढुल

4 विकेट से जीत

ये भी पढ़े : SA-VS-IND :



और नया पुराने