राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज देश पिछले 10
साल में समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है और उसको
नज़र ना लग जाए इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है। मैं उसके लिए भी खरगे
जी का बहुत धन्यवाद करता हूं ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नज़र ना लग
जाए...मैं उसका (ब्लैक पेपर) भी स्वागत करता हूं क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है
तो काला टीका, नज़र ना लग जाए
इसीलिए बहुत जरूरी होता है...."